
लखीमपुर खीरी – जिले की सभी 08 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार सुबह मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं। कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
जिले में 1645 मतदान केंद्र और 3173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पूरे जिले को 207 सेक्टर और 24 जोन में बांटा गया है। मतदान केंद्रों के लिए मंडी समिति परिसर से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर सुबह से ही 13976 मतदानकर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। विधानसभावार बने पंडाल से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम देकर विभिन्न वाहनों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं। कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
डीएम ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं। ड्यूटी पर रवाना होने से पहले लगभग सभी कर्मचारियों को कोविड से बचाव की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। काफी मतदानकर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी हैं।
*मंडी में भ्रमणसील रहे डीएम-एसपी, पंडालों में पार्टी रवानगी का लेते रहे फीडबैक**सीडीओ ने संभाली पार्टी रवानगी की कमान*डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी संजीव सुमन के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में भ्रमणसील रहकर सभी विधानसभा पंडालों में उस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर से पोलिंग पार्टी रवानगी का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। वही सीडीओ प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) अनिल कुमार सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ मंगलवार की अलसुबह पहुंचकर मंडी में स्टेशन रहकर अपने पर्यवेक्षण एवं सुपरविजन में मय साजो सामान के पार्टी रवानगी सुनिश्चित कराई।
खीरी पहुंचे कमिश्नर, मंडी स्थल पर आरओ से पार्टी रवानगी की ली जानकारी
आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे रवानगी स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रत्येक विधानसभा पंडाल में जाकर रिटर्निंग अफसर से पार्टी रवानगी की प्रोग्रेस जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे आलोक सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद आयुक्त ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम व वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वेबकास्टिंग की मौजूद इंजीनियर से जरूरी जानकारी ली एवं निर्देश दिए।
कहां कितनी पोलिंग पार्टियां रवाना
विस क्षेत्र-पोलिंग पार्टियों की संख्याविस निर्वाचन क्षेत्र पलिया : 412विस निर्वाचन क्षेत्र निघासन : 376विस निर्वाचन क्षेत्र गोला : 441विस निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर : 358 विस निर्वाचन क्षेत्र धौरहरा : 386विस निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर : 456विस निर्वाचन क्षेत्र कस्ता : 361विस निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मदी : 383रिजर्व पोलिंग पार्टियां : 322
08 विधानसभाओं में 65 प्रत्याशियों के लिए पड़ेंगे वोट
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चतुर्थ चरण में 23 फरवरी को सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 65 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी। धौरहरा में 09, गोला में 07, कस्ता में 08, लखीमपुर 12, मोहम्मदी व निघासन में सात-सात, पलिया में 06 व श्रीनगर में 09 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी।