–प्रेम मंदिर के सामने हुआ बड़ा हादसा, बीकानेर बाला होटल में हुआ हादसा
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। वृंदावन स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के सामने स्थित बीकानेर बाला शोरूम में शनिवार की सुबह सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता लग सकेगा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
देश के नामी बीकानेर वाला का करीब 10 दिन पहले शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया गया था। शनिवार की सुबह ठेकेदार योगेश के निर्देशन में कुछ मजदूर अधूरे पड़े कार्याें को पूरा कर रहे थे। इस दौरान शोरूम के अगले हिस्से में मौजूद टैंक में काम कर रहे तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गए। आनन फानन में लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक दो मजदूर की साथी मजदूरों ने पहचान कर ली है, जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं मौके पर मौजूद एसपी शैलेश पांडे ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रेम मंदिर के पास से सूचना मिली कि तीन लोग होटल में बने टैंक में काम कर रहे थे, जो बेहोश होकर नीचे गिर गए। जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें दो लोगों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद और प्रिंस पुत्र अवधेश गुप्ता के रूप में की गई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक अमित और प्रिंस रिश्ते में चाचा भतीजे हैं।