
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बिठौली पुलिस ने खनन अधिकारी पर हमला करने वाले इनामी वांछित आरोपी को मुठभेड में गिरफ्तार किया।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वारण्टी, वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना बिठौली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मर्दानपुरा के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग कर रही थी जिसमें पुलिस टीम को बल्लो की गढिया की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने पर मोटर साइकिल सवार द्वारा मोटर साइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए मोटर साइकिल सवार की घेराबंदी कर ग्राम मर्दानपुरा के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अशोक पुत्र राम खिलाडी निवासी घुरैय्या खेडा थाना दिहौली जनपद धौलपुर राजस्थान ने पूछताछ में बताया कि कमिश्नरेट आगरा में उसने खनन अधिकारी पर हमला किया था जिसके संबंध में कमिश्नरेट आगरा में पंजीकृत अभियोग में वह 15000 रुपये का इनामी भी है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, अवैध अधिया, 3 जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इस सफलता में थानाध्यक्ष बिठौली बेचन सिंह , उ.नि महेश पाठक का. गौरव प्रताप, का. शशिभान, का. राहुल का सराहनीय योगदान रहा।