
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। सिराजुल उलूम तालीमी सोसाइटी ने सिराजुल उलूम गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले 65 ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को गरम जर्सी, गरम मोजे , कैप व जूते
का एक सादे समारोह आयोजित कर, वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त तहसीलदार हाजी शमीम अहमद ने किया तथा अध्यक्षता मोहम्मद असलम एडवोकेट ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला हवेली तला स्थित सिराजुल उलूम पब्लिक कन्या जूनियर हाई स्कूल हवेली तला नजीबाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सरदार मसरूर ज़फर , हाजी दिलशाद अहमद, हाफिज मौ आरिफ , नफीस खान, डॉ इबादुररहमान , मुफ्ती उवैस शिबली, आदि ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि हाजी दिलशाद अहमद व हाफिज आरिफ ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की व भविष्य में अपने योगदान हेतु आश्वस्त किया।प्रबंधक पूर्व तहसीलदार शमीम अहमद ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ
का योगदान सराहनीय रहा। प्रबंधक कमेटी के शाहिद खान, मोहम्मद आदिल अतहर, आमिर सोहेल व खालिद खान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।