दूध के नाम पर बिक रहा है पानी, खाद्य सुरक्षा विभाग की चल रही है मनमानी, लाखों रुपए महीने की हो रही है अवैध उगाही


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर नजीबाबाद में व समीपवर्ती क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की मिलीभगत व संरक्षण से मिलावटी और नकली दूध के बेचने का काम जोरों से जारी है।
नजीबाबाद के निकटवर्ती ग्रामों से प्रतिदिन सैकड़ों दूधिया सैकड़ों कुंटल दूध नजीबाबाद के दुकानदारों व घरेलू ग्राहकों को सप्लाई करते हैं। इनमें से अधिकांश दूधिया दूध में पानी मिलाकर बेचते हैं तो कुछ दूधिया पानी में दूध मिला कर बेचते हैं, कुछ तो इसके आगे निकलते हुए सिंथेटिक दूध बना कर बेचते हैं।
कुछ दूधिया ने बात करने पर बताया कि इस गोरखधंधे को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए वह प्रति दूधिया ₹300 प्रति तिमाही देते हैं। जिसके कारण उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अभयदान मिला रहता है। नागरिक इस कारणवश सिंथेटिक व मिलावटी दूध पीने को मजबूर है।
विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी इस अवैध उगाही के लिए स्थानीय मोहल्ला रमपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी एक व्यक्ति को नियुक्त कर रखा है जो ईमानदारी के साथ दूधिया व अन्य कारोबारियों से अवैध उगाही कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को देता है।
बॉक्स
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ा
जिला अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बिजनौर पंकज कुमार से इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उनके व्हाट्सएप पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी नजीबाबाद का नंबर भेजा जिस पर संपर्क करने पर उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह इस संबंध में जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें