गंगा पुरा में पांच दिन से नहीं आ रहा पानी, 8 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

पानी की किल्लत से जूझ रहें लोगों ने नगर पालिका परिषद में किया प्रदर्शन
नवीन गौतम
हापुड़। फ्रीगंज रोड स्थित मौहल्ला गंगापुरा में पांच दिन से पानी नहीं मिलने पर बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट गया। महिलाओं व पुरुषों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। लोगों ने पालिका के अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने बताया कि पांच दिनों से हमारे क्षेत्र का पंप खराब है जिस कारण लोगों को पीने के पानी के साथ अन्य काम करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 8 हजार लोगों की आबादी के क्षेत्र में मात्र दो सरकारी हेड पंप लगे हुए, उनमें से एक खराब हो हो चुका है। नगर पालिका में बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे, पांच दिन से पानी नहीं आने पर दिन ब दिन समस्या बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय निवासी मीना, विमला और माया ने बताया कि पांच दिनों से मौहल्ले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहें हैं। उसके बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा हमारे पास पानी के टैंकर नहीं भेजे जा रहे हैं। मजबूरी में हमें प्रदर्शन करने के लिए घर से निकलना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पांच दिन से महिलाएं बच्चे और पुरुष पानी सर पर ढो रहे हैं। अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पीने का पानी प्रतिदिन खरीदना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में विमला, मूर्ति, सुकन्तला, मीना, जगवती, धर्मवीर, राजेंद्र, ललित कुमार, महेश कुमार, पूजा, मुन्नी, अनीता, संतोष, रानी, यशोदा, ममता, नीतू, लक्ष्मी, महेंद्री, सविता, जयवती, कुसुम, कमला आदि मौजूद रहें।

हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आवास विकास, कोटला सादात, सिंदरगेट और फ्री गंज रोड़ के पंप एक साथ फूंक गए थे। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए, जल्द ही पंप ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत के अनुसार कुछ क्षेत्रों पानी का टैंकर भी भेजा जा रहा हैं। जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी।

  • मनोज कुमार (एसडीएम/ईओ)
    नगर पालिका परिषद हापुड़।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें