
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के पुराना जीटी रोड स्थित नगर पालिका की लापरवाही से सड़क पर जलभराव के कारण आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पालिका का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है । आपको बता दें कि पुराना जीटी रोड पत्थर वाड़ा स्थित एक पुलिया का निर्माण पालिका द्वारा किया जा रहा है। लेकिन पालिका कर्मचारियों द्वारा पुलिया निर्माण के दौरान नाली के पानी के निकासी के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण पूरे दिन पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे वहां के आसपास के दुकानदार व लोगों के घर के सामने जलभराव हो जाता है।साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जलभराव के कारण पूरी तरह से सड़क टूट चुकी है। लेकिन पालिका कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नही है । ईओ विनोद कुमार ने बताया कि पुलिया निर्माण के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है। निर्माण विभाग के कर्मचारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी कर दी।