वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता, शिक्षाविद रामअवतार माहेश्वरी के निधन से नगर में शोक की लहर

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।नगर के वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी रामअवतार माहेश्वरी का 22 मई,सोमवार को प्रातः निधन हो गया। उन्होंने प्रातः 7:00 बजे अंतिम सांस ली।कृष्णा प्यारी माहेश्वरी विद्या मंदिर नजीबाबाद के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी रामअवतार माहेश्वरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।वह 91 वर्ष के थे। कांग्रेस के स्तंभ रहीं श्रीमती इंदिरा गांधी ,एनडी तिवारी , हेमवती नंदन बहुगुणा, क्रांति कुमार आदि की सभाओं में मंच संचालन के साथ कांग्रेस में सक्रिय रहे रामअवतार माहेश्वरी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, शिक्षण संस्थाओं ने संवेदना व्यक्त की।आयकर अधिवक्ता मुकुल माहेश्वरी एडवोकेट के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार माहेश्वरी का अंतिम संस्कार 23 मई को प्रातः 8:00 हरिद्वार में किया जाएगा।वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर पाराशर, नसीम अंसारी, एम.अकरम खां, राकेश शर्मा ,अमरीश शर्मा, जीशान सैफी, सुखचैन लाल, ओमप्रकाश चोपड़ा ,शरीफ अहमद मनोरे, सिराजुद्दीन खां, अभिनव अग्रवाल, अमजद सिद्दीकी ने वरिष्ठ कांग्रेसी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। कृष्णा प्यारी माहेश्वरी विद्या मंदिर के स्टाफ, शिक्षण संस्थाओं सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं ने रामअवतार माहेश्वरी के निधन पर संवेदना व्यक्त की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें