
कानपुर। मई माह की शुरुआत में बराबर पारा 42 डिग्री के पार जा रहा था जिससे लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ रहा था। इधर कई दिनों से पारा 40 के नीचे बना हुआ है जिसके पीछे बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात असनी के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है और आगामी दिनों में भी इसी तरह आसमान में बादल छाये रहेंगे। इससे लोगों को फिलहाल गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम कृषि वैज्ञानिक डा. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.8 रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 43 प्रतिशत दर्ज की गई। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पूर्वी रहीं जिनकी औसत गति 7.1 किमी प्रति घंटा रही। बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है तथा दिन का तापमान अधिक एवं हवाओं की गति तेज रहने के आसार हैं ऐसे में किसान भाई खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई 7-8 दिन के अन्तराल पर सायं काल के समय करें। पशुओं को सुबह-शाम नहलायें तथा 3-4 बार ताजा ठण्डा पानी पिलायें।