खुशियों के बीच मातम : बरात से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकराई, सात की दर्दनाक मौत

देवरिया  । जिले के रुद्रपुर मोड़ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप बरात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सात लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक

सदर कोतवाली के ग्राम खोराराम से मंगलवार रात एक बारात बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गई थी। बोलेरो में सवार होकर कुछ बाराती रात में ही गांव को रवाना हो गए, लेकिन अभी बोलेरो लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ सवार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस दिल दहला देने वाले हादसे में बोलेरो सवार शिवपूजन (70), अमेरिका (60), सत्तन चौहान (65), सचिन (16), मुनीब (65), बहादुर (50) और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राम खेलावन (50), कन्हैया (40), दीपनारायण (60) को मेडिकल कांलेज रेफर कर दिया गया है।