
भास्कर समाचार सेवा
चौमुंहा। नगर पंचायत चौमुंहा के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा का पूर्व सभासद हरिओम सिसोदिया ने अपने आवास पर स्वागत किया। इस दौरान अनेकों समर्थक उनके साथ उपस्थित रहे। पूर्व सभासद हरिओम सिसोदिया ने कारे बाबा को चांदी का मुकुट, नोटों की माला व स्वाफा पहनाकर स्वागत किया। कारे बाबा ने जीत दिलाने पर जनता को धन्यबाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें धन बल के आगे जनबल का प्यार मिला है। जनता का इतना प्यार पाकर मैं धन्य हो गया। इस दौरान भप्पा भगत जी ने कहा कि जिस प्रकार राम जी के लिए हनुमान जी सदैव बल के साथ सेवा में रहते थे। ठीक उसी प्रकार कारे बाबा हम सभी ग्रामीणों के लिए हनुमान जी की तरह बल के साथ सदैव सेवा में रहेंगे। इस दौरान लखन सिंह, दाऊजी भगत, पत्तो भगत जी, बाबू सिंह, शिवराम, रमेश, देवी, पप्पू सिंह, गिर्राज सिंह, रौतान मास्टर इत्यादि उपस्थित रहे।