खेत में काम करने के दौरान तेंदुए ने हमला कर एक ग्रामीण का क्या ये खौफनाक हाल

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर वन टीम व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हाका लगाकर तेंदुए को जंगल की तरफ खदेड़ा

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अंतर्गत जंगल के समीप स्थित गांव लोनियनपुरवा में घटी तेंदुए के हमले की घटना

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अंतर्गत जंगल के समीप स्थित मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के मजरा लोनियनपुरवा में गांव के समीप पहुंचा तेंदुआ l शनिवार की तड़के सुबह लगभग 9:30 बजे खेतों में काम करने के दौरान तेंदुए ने हमला कर लोनियनपुरवा निवासी ठाकुर पुत्र परिक्रमा को गंभीर रूप से घायल कर दिया । चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों के शोर मचाने पर पास स्थित ग्रामीण बाबूराम के गन्ने के खेत में जा छिपा तेंदुआ l घटना की सूचना पाकर मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी आनंद प्रकाश आर्य,वन दारोगा परिक्रमा दीन, मुकुटमणि पांडे सहित मोतीपुर वन टीम तथा मोतीपुर थाने के अपराध निरीक्षक मनोज कुमार राय सहित मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची l

मोतीपुर पुलिस तथा वन टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से  हांका लगाकर  तेंदुए को लखीमपुर सीमा क्षेत्र के तरफ गांव से काफी दूर स्थित जंगल की तरफ खदेड़ दिया l तेंदुए के हमले के संबंध में पूछे जाने पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर वन टीम मौके पर पहुंची थी l घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भिजवाया गया है l वन टीम तथा ग्रामीणों के संयुक्त रूप से हाका लगाने पर तेंदुआ गांव से काफी दूर लखीमपुर सीमा क्षेत्र की तरफ स्थित जंगलों की तरफ चला गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें