आत्मसम्मान की बात आते ही शैलेष लोढ़ा ने तारक मेहता का छोड़ा उल्टा चश्मा

शैलेष लोढ़ा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। वहीं अब हाल ही में एक्टर ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का कारण बताया। शैलेष ने दावा किया शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनसे गलत तरीके से बात की थी, साथ ही उन्हें दूसरे शो का हिस्सा बनने पर उनकी बेइज्जती की थी। शैलेष ने यह भी दावा किया कि असित ने उनका बकाया पैसा रोककर उन्हें परेशान करने की कोशिश की।

असित ने मेरे लिए अपमानजनक शब्द कहे: शैलेष

शैलेष ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि यह मामला उनके आत्मसम्मान का था। शैलेष ने बताया कि 2022 में उन्हें एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर सब टीवी के एक स्टैंड अप शो गुड नाइट इंडिया में इनवाइट किया गया था। क्योंकि शैलेष को कवि के तौर पर पहचान मिली है, इसलिए वह शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश थे।

शैलेष ने कहा- ‘मैंने इस शो की शूटिंग कर ली थी। वहा एक कविता भी सुनाई थी। शो के टेलिकास्ट होने के लिए एक दिन पहले तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं उस शो में कैसे आ सकता हूं। उन्होंने मेरे लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह सभ्य नहीं थी। उनके इस बर्ताव पर मुझे गुस्सा आया।’

प्रोड्यूसर ने कलाकारों को नौकर बुलाया: शैलेष

शैलेष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह किसी फिक्शन शो का हिस्सा नहीं थे और ना ही किसी शो में कोई किरदार निभा रहे थे। ऐसे में मेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी। शैलेष ने बताया कि इससे पहले भी खराब भाषा के चलते उनमें और असित में बहस हुई है। उन्होंने कहा कि एक बार प्रोड्यूसर ने शो में सभी का अपमान करते हुए शो के कलाकारों को नौकर बुलाया था।

उनकी बातें बर्दाश्त नहीं कर सका : शैलेष

शैलेष ने आगे कहा- ‘जिस तरह उन्होंने मुझसे बात की, मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो सिर्फ किसी एक व्यक्ति से नहीं बल्कि कई लोगों के एक साथ आने से बनता है।’

शैलेष ने कहा- ‘मैंने उन्हें 17 फरवरी 2022 को मेल किया कि मैं शो जारी नहीं रखना चाहूंगा। हालांकि में शूटिंग के लिए आता रहूंगा, क्योंकि मैं जानता था कि मेकर्स को मेरे अचानक जाने से दिक्कत होगी। उन्हें नए एक्टर को लाने में समय लगेगा।’

चाहते थे मैं डॉक्यूमेंट पर साइन कर दूं: शैलेष

शैलेष ने बताया कि उस समय तक उनके शो छोड़ने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। लेकिन मेकर्स ने उनका बकाया पैसा देने से इनकार कर दिया। एक्टर ने दावा किया असित उनका पैसा ना लौटाकर उन्हें परेशान कर रहे थे। उन्होंने शैलेष के सामने शर्त रखी कि उन्हें डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने होंगे, तभी उनका बकाया पैसा दिया जाएगा। लेकिन शैलेष उसपर साइन नहीं करना चाहते थे।

शैलेष ने कहा कि उन्होंने 5 अप्रैल को दोबारा असित मोदी के मेल भेजा था, जिसमें कहा गया था कि वह इतने दिनों से बिना कुछ कहे शूटिंग कर रहे थे। लेकिन वह अब ऐसा नहीं करेंगे। शैलेष ने कहा कि मेकर्स अपनी जिद्द पर अड़े हुए थे कि एक्टर उस डॉक्यूमेंट पर साइन कर दें। लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते थे।

हर चीज में उनकी परमिशन क्यों लूं: शैलेष

शैलेष ने असित पर निशाना साधते हुए कहा- ‘सोशल मीडिया पर जाने या मीडिया से बात करने से पहले मैं उनकी परमिशन क्यों लूं? ये मेरे बुनियादी अधिकार हैं। शो छोड़ने के बाद मैं किसी डॉक्यूमेंट पर साइन क्यों करूं? मामला कभी भी पैसे या भुगतान का नहीं था, बल्कि यह बात उनके अपमानजनक लहजे की थी। उनके इस व्यवहार के कारण ही मुझे अदालत जाना पड़ा और वहां जाकर समझौता हुआ।’

शैलेष और असित के बीच हुआ था समझौता

बता दें कि कुछ महीनों पहले शैलेष ने असित के खिलाफ ट्रिब्युनल कोर्ट में कंप्लेंट की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि असित ने एक्टर को उनके बकाया पैसे वापस नहीं लौटाए थे। एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो असित को सेटलमेंट के तौर पर शैलेष को डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए का अमाउंट देना पड़ा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें