फतेहपुर : रिश्वत के खातिर सचिव ने काटा पात्र का नाम, आवास योजना के लिये भटक रही पीड़िता

अमौली- फतेहपुर ।  प्रदेश सरकार एक तरफ हर सरकारी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचा रही है, उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ही शासन के आदेशों को पलीता लगाने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला अमौली विकाश खंड के ब्लॉक मुख्यालय से आया है जहां पर जिम्मेदारों ने आवास योजना में पैसे की लालच में पड़कर धांधली करके करते हुए पात्र को अपात्र बना दिया और जिसके कारण एक गरीब विधवा महिला को आवास योजना से वंचित रहना पड़ा। आपको बता दें कि अमौली कस्बे निवासिनी राजरानी पत्नी स्व रज्जन लाल बेहद गरीब वृद्ध विधवा महिला है।

जो कि मजदूरी करके अपना घर चलाती है, जिसका सरकार की पीएम आवास योजना में नाम शामिल किया गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने उसको अपनी जांच में अपात्र दिखा उसे योजना से वंचित कर दिया। इन सभी रवैया से परेशान पीड़ित महिला ने दैनिक भास्कर संवाददाता से अपना दर्द बयां करते हुए ग्राम प्रधान समेत पँचायत सचिव और लेखपाल द्वारा उनके अतिरिक्त लाभ देने में असमर्थता जाहिर करने के कारण उसका नाम आवास पात्रता योजना से काटने का आरोप लगाया है। इस बावत अमौली ब्लॉक खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें