राममंदिर के चंदा के लिये किसने किया अधिकृत, जांच हो : प्रो0 रामगोपाल यादव

  • प्रसपा की जमानत पिछले चुनाव में हो चुकी है जब्त
  • वैवाहिक कार्यक्रम में सपा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने दिया बयान

किशनी/मैनपुरी – शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए भाजपा पर देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया है। नगर के पृथ्वीपुर गेस्ट हाउस में एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के साले हर्षवर्धन यादव की शादी में आये प्रो0रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहाकि कृषि कानूनों के विरोध में सपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर चुके हैं।

भाजपा सरकार ने सपाइयों पर 50 हजार फर्जी मुकदमे लगा दिए हैं। अरुणाचल प्रदेश में चीन देश की सीमा के अंदर घुस आया है केंद्र सरकार वहां आंख लाल नहीं कर पा रही है जबकि दिल्ली में किसानों को रोकने के लिये भाजपा सरकार सड़कों पर कीलें लगवाकर सीमाएं सील करवा रही है। राममंदिर के लिये चंदा के लिये मन्दिर कमेटी के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने किसी को अधिकृत नहीं किया है फिर चंदा कौन कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिये। राममंदिर बनने की घोषणा होने के बाद भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।

पंचायत चुनाव में सिंबल देने के सवाल पर कहाकि किसी पार्टी के लिये सिंबल देना मुश्किल है क्योंकि चुनाव की घोषणा के दस दिनों के अंदर बैलेट पेपर छपना मुश्किल कार्य है। प्रसपा से गठबंधन पर उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहाकि जिनका जनाधार ही नहीं बचा है उन पर टिप्पणी करने से कोई फायदा नहीं। प्रसपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत पिछले चुनाव में जब्त हो चुकी है। किसी भी पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर कहाकि भविष्य में रणनीति बनाकर फैसला होगा। इस मौके पर पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, कार्तिकेय यादव, जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, संतोष यादव, रामपाल यादव, दीप सिंह पाल, ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव, विकास यादव, राजेश खटीक, मंजीत यादव, विपिनराज यादव, गौरव दयाल बाल्मीकि, रेनू कटारिया, धर्मेंद्र यादव, डैनी यादव, नरेंद्र यादव, लालू यादव, शैलेन्द्र यादव, मुकुल यादव, मातादीन यादव, ब्रजकिशोर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन