आगरा में क्यों बंद किये गए रिलायंस के सभी 10 पेट्रोल पंप, पढ़िए पूरी खबर

आगरा में रिलायंस के सभी 10 पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। रविवार से इन पेट्रोल पंपों पर पहले डीजल की बिक्री बंद हुई थी और सोमवार सुबह से पेट्रोल की भी बिक्री बंद कर दी गई। पेट्रोल पंप के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सभी कर्मचारी बाहर बैठे हैं। पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले ग्राहकों को गेट से ही लौटाया जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दो दिनों से एक-एक टैंकर आ रहा था

आगरा के छलेसर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर बीएस त्यागी ने बताया कि अभी सप्लाई का इश्यू आ रहा है। इसके पीछे थोक विक्रेता के लिए रेट मे 25 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ना भी एक कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले दिनों में डिमांड के अनुरूप सप्लाई 50 फीसदी घटा दी थी। पिछले दो दिन से पेट्रोल-डीजल का एक-एक टैंकर आ रहा था।

किसी को नहीं पता, कब तक बंद रहेगा पंप

ऐसे में पंप में जो स्टॉक बचा था, वह खत्म हो गया है। कंपनी जल्द समाधान होने की बात कह रही है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी रिटेल में अभी बिक्री नहीं करना चाह रही है। ये स्थिति कब तक चलेगी, इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते।

दूसरे पेट्रोल पंपों पर बढ़ी भीड़

रिलायंस पेट्रोल पंपों पर अच्छी सेल होती है। छलेसर पेट्रोल पंप पर प्रतिदिन 60 हजार लीटर डीजल की खपत होना बताया जा रहा है। ऐसे में डीजल-पेट्रोल की बिक्री बंद होने के चलते दूसरे पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ गई है। वहीं, रिलायंस के ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि वो ग्राहकों को समझा रहे हैं।

टंकी करा रहे फुल
रिलायंस पेट्रोल पंप पर बिक्री बंद होने के बाद यहां से दूसरे पंप पर जाने वाले ग्राहक अपने वाहन की टंकी फुल करा रहे हैं। उनको लग रहा है कि कहीं दाम बहुत ज्यादा न बढ़ जाएं या फिर पेट्रोल-डीजल की किल्लत न हो जाए। पंप संचालकों का कहना है कि स्थिति स्पष्ट न होने के कारण वो कर्मचारियों की छुट्‌टी करने की सोच रहे हैं। जब स्टॉक आएगा, तो उन्हें वापस बुला लिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़े कच्चे तेल के दाम
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में इसका असर पर डीजल-पेट्रोल के दामों पर पड़ने की संभावना बनी हुई है। इसके चलते थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें