
आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है. माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है. कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस मामले ने रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया.
इस मामले में पति द्वारा पत्नी पर किये आत्याचार ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक के मामला यूपी के अलीगढ़ से सामने आया है. इस मामले में आपको बताते चले यहाँ एक एक महिला को उसके पति द्वारा अपने ससुर के साथ रात गुजरने और संबंध बनाने पर मजबूर किया गया. और जब महिला ने ऐसा करने से इंकार किया तो उसके जल्लाद पति ने उसे सिगरेट से जलाया दिया. बेबस महिला का आरोप है कि उसका पति उस पर जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए जबरन दबाव डाल रहा था. फिलहाल महिला ने पूरे मामले कि शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. और इस मामले में पुलिस महिला का मेडिकल करा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना यूपी के अलीगढ थाना जवा पिलौना इलाके की है. जहा एटा के पटियाली में रहने वाले राजेंद्र ने अपनी बेटी की शादी इसी साल 2019 में 12 मार्च को अलीगढ़ के थाना जवा के पिलौना के रहने वाले नरेश पुत्र विनोद के साथ की थी. अपनी हैसियत के अनुसार बेटी के पिता राजेंद्र ने हंसी खुशी दहेज देकर विवाह संपन्न कराया था. लेकिन 2 महीने में ही रिश्ते बिगड़ गए. ससुर विनोद की गलत निगाह महिला पर पड़ गई. इसकी शिकायत जब पति नरेश से की तो उसने नजरअंदाज कर दिया और पिता के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया.
महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जब विरोध किया तो सिगरेट से शरीर के कई हिस्सों को जला दिया. वहीं जब महिला थाना जवा में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने उसे टरका दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की तो थाना जवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे थाना जवा पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं महिला ने सिगरेट से जलाए शरीर के हिस्सों को भी दिखाया और कार्रवाई की मांग की. थाना सिविल लाइन क्षेत्रअधिकारी ने बताया कि विवाहिता ने पति ससुर पर मारपीट करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.