
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बाथरूम के अंदर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमी हाथ से छूटकर भाग गया, जबकि युवक पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा। आरोप है, ससुरालियों ने युवक के साथ मारपीट की और घर से भगा दिया। पीड़ित थाने पहुंचा और लिखित में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी निवासी जुबेर ने बताया, वह रात्रि में सो रहा था। अचानक उसकी आंख खुली तो उसने पत्नी को कमरे में नहीं पाया। वह पत्नी को तलाशता हुआ जब बाथरूम में पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौजूद थी। उसने पत्नी के प्रेमी को जब पकड़ने का प्रयास किया तो वह फरार हो गया। जुबेर ने बताया, रात्रि में ही अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा और पूरी बात बताई। आरोप है ससुरालियों ने उसकी नहीं सुनी और उस पर ही तोहमत लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह बड़ी मुश्किल से भागकर आया। पीड़ित ने लिसाड़ीगेट थाने में साकिर, यीशु, शाहनवाज को नामजद करते हुए तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।