दहेज के लिए पत्नी को घर से निकालकर दिया तलाक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिले में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब थाना देहली गेट में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी को दहेज के चलते घर से निकाला। जब विवाहिता मायके पहुंच गई तो तीन तलाक का फरमान सुना डाला। सोमवार को पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी।

कोटला निवासी जैनब का निकाह दो साल पूर्व मकबरा डिग्गी निवासी सुहेल के साथ हुआ था। आरोप है, शादी के बाद सुहेल व उसके परिजन दहेज की खातिर उसके साथ मारपीट करने लगे। कई बार उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। पति ने उसे घर से निकाल दिया। जिसकी रिपोर्ट उसने लिसाड़ीगेट थाने में दर्ज करायी। जैनब की माने तो इस मामले में फिलहाल सभी लोग जमानत पर चल रहे है। उसने बताया, रविवार को उसका पति घर आया। मुकदमा वापस न लेने पर उसके साथ गाली गलौच करते हुए तीन तलाक देकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत को सुनते हुए एसएसपी ने जांच के आदेश दिये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें