राजस्थान में दिखेगा नया चेहरा या गहलोत ही रहेंगे सीएम? पढ़िये वेणुगोपाल ने दिए क्या संकेत

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में चल रही सियासी खींचातान थमने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) लड़ने से इनकार कर दिया है, तब से चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या वे अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे या उन्हें इस पद से इस्तीफा देकर सजा का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सजा की बात इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि अशोक गहलोत ने पिछले दो दिनों के घटनाक्रमों को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से इसके लिए माफी मांगी है। ऐसे में सोनिया गांधी माफी देंगी या फिर राजनीति नई करवट लेगी, यह देखना भी दिलचस्प होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। क्या वे राजस्थान के सीएम रहेंगे, इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया था कि यह मैं तय नहीं कर सकता। हाईकमान सोनिया गांधी ही यह तय कर सकती हैं। उनके इस जवाब के बाद से चर्चा चल पड़ी कि अशोक गहलोत सीएम पद को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

मीडिया ने जब इससे जुड़ा सवाल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि राजस्थान के सीएम पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक से दो दिन में करेंगी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर तटस्थ हैं। आइए कल का इंतजार करें, हमें एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।

गहलोत के विश्वासपात्र महेश जोशी ने कही यह बात

सीएम अशोक गहलोत के विश्वासपात्र राज्य मंत्री महेश जोशी से जब उनके कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव न लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो कहा कि सीएम गहलोत ने आज जो उदाहरण रखा है, उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। उन्होंने कभी भी पार्टी आलाकमान के आदेशों की अवहेलना नहीं की। अगर पार्टी हमें आधिकारिक नोटिस भेजती है, तो हम अपना पक्ष रखेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट