क्या जांच के लिए भेजा जाएगा महिला प्रोफेसर के शव का बिसरा ?


या हजारों बिसरो के साथ गुमनाम हो जाएगा बिसरा , छह आत्महत्या के मामले में किसी एक का भी कारण पता नहीं लगा पाई पुलिस


भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । दिल्ली रोड़ थाना पाकबड़ा के इलाके में मौजूद महावीर तीर्थंकर यूनिवर्सिटी में दो दिन पूर्व यूनिवर्सिटी की लैब में असिस्टेंट प्रोफेसर महिला अदिति द्वारा खुद को तेज धारदार हथियार से प्रहार करते हुए व नशीली दवाओं के साथ सेवन करने के बाद आत्महत्या कर ली गई थी । मौके पर पहुँचे जांच एजेंसियों के साथ एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने सभी साक्ष्य एकत्र किए जाने के आदेश जारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। महिला प्रोफेसर अदिति के शव के हुए पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण साफ न होने की वजह बताते हुए बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया था। कुछ दशक पूर्व नए बनाए गए मौजूदा पोस्टमार्टम हाउस से पहले शवों का पोस्टमार्टम जिला कारागार के पीछे किया जाता था जहां एक कमरा पोस्टमार्टम के बाद डिब्बों में सुरक्षित रखें गए बिसरो से भरा पड़ा है। इस पोस्टमार्टम हाउस से पहले मुरादाबाद में पुलिस हॉस्पिटल सीपीएच के गेट पर दो कमरे बने हुए थे जिसमें एक कमरे में शवों का पोस्टमार्टम और दूसरे में बिसरा रखा जाता था। जिला कारागार और सीपीएच के इन दोनों कमरों में पोस्टमार्टम के बाद डिब्बों में बंद कर रखें गए बिसरो पर जो चिट मृतक के नाम की लगाई जाती हैं वह तक मिट चुकी हैं। इतना ही नहीं अब कांठ रोड़ एक निजी हॉस्पिटल के पीछे बनाए गए पोस्टमार्टम हाउस में भी अलग से एक कमरा बिसरा सुरक्षित रखें जाने के लिए बनाया गया है। जिसमें अबतक हजारों बिसरे पोस्टमार्टम के बाद डिब्बों में बंद हो चुके हैं। सवाल यह उठता है क्या टीएमयू की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर अदिति के शव का बिसरा भी डिब्बे पर चिट लगने के बाद मौजूद हजारों बिसरो के साथ धूल चाटता रहेगा या पुलिस के आला अधिकारी इसको जांच के लिए भेजेंगे

अबतक किसी आत्महत्या के मामले में पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
टीएमयू का जब से निर्माण हुआ है तब से अबतक छह रहस्यमयी मौत हो चुकी हैं। लेकिन जिले की तेज तर्रार पुलिस ने किसी एक आत्महत्या के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जिससे साफ है थाना पाकबड़ा की पुलिस दवाव में काम कर रही हैं। दो छात्राओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या की एक छात्रा ने इस इमारत की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली फिर एक छात्र ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसके बाद हरियाणा के रेवती निवासी टीएमयू लैब की असिस्टेंट प्रोफेसर महिला अदिति द्वारा खुद को धारदार हथियार से प्रहार करते हुए आत्महत्या कर ली गई। सवाल यह उठता है थाना पाकबड़ा पुलिस अबतक इन छह आत्महत्या के मामले में किसी एक का भी भी कारण पता नहीं लगा पाई है आखिर किसने किस कारण आत्महत्या की टीएमयू में बढ़ती आत्महत्या के मामलों की संख्या थाना पाकबड़ा पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें