
बरेली। लव जिहाद को लेकर बड़े पैमाने पर चर्चाए चल रही है तो वही बरेली में भी लव जिहाद का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है बीते कुछ दिन पूर्व बिलाल नाम का युवक दूसरे समुदाय की लड़की को ले जाने को लेकर तरह -तरह की बातें सामने आई जिसके बाद हिंदू संगठनों नें थाने में जाकर मुक़दमा दर्ज किया और फिर थाने में संगठनों और पुलिस की झड़प के बीच पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसी कड़ी में बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति नें उपमहानिरीक्षक को ज्ञापन देकर संगठनों पर हुए मुकदमे वापस लेने के साथ बिलाल की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति के प्रदेश सचिव मनु कृष्णा सक्सेना व प्रदेश उपाध्यक्ष रजत उपाध्याय नें कहा कि बीते दिनों किले थाना में हुए घटनाक्रम में बिलाल द्वारा दूसरे संप्रदाय की लड़की ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज है जिसको लेकर समिति ने मांग की बिलाल की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो और हिंदूवादी संगठनों पर हुए मुकदमे वापस लिए जाए इस मौके पर रजत उपाध्याय, संदीप ठाकुर, विनय सिंह, आशीष ठाकुर, विनायक गोस्वामी, सौरभ पाल, अबे शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे