महिला ने व्यापारी पर लगाया तमंचे की नोक पर दुष्कर्म का आरोप, सीएम से शिकायत

शहजाद अंसारी
बिजनौर। व्यापारी पर एक महिला ने तमंचे की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। शिकायत में व्यापारी के रसूख के चलते पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार
थाना नहटौर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की शिकायत में बताया है कि नगर के एक व्यापारी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। लगभग एक वर्ष पूर्व उसने सोने के जेवर गिरवी रखकर उक्त व्यापारी से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसका वह प्रतिमाह ब्याज दे रही थी। जिसके चलते उसका दुकान पर बार बार आना जाना हो रहा था। इस दौरान आरोपी ने अपने परिजनों से भी उसकी जान पहचान कराते हुए कई बार उसे अपने घर भी ले गया था। आरोप है कि बीते 15 मार्च को उसने आरोपी का सारा हिसाब चुकता कर अपने जेवर मांगे तो आरोपी उसे घर से जेवर देने को कहकर दुकान के पीछे बने अपने मकान पर ले गया।
लेकिन उस दिन उसके परिजन घर पर नहीं थे। जिसका लाभ उठाते हुए आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने तमंचे से आतंकित कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन बलात्कार कर डाला। पीडिता ने बताया कि आरोपी की धमकी से घबराकर वह कुछ दिन चुप रही। लेकिन तीन दिन पूर्व किसी तरह हिम्मत जुटाकर सारा मामला अपने पति को बताया।
जिसके बाद वह पति के साथ आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने गई तो आरोप है कि व्यापारी के रसूख वाला होने के कारण थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडिता ने थाने में सुनवाई न होने से दुरूखी होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। उधर व्यापारी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को पूरी तरह झूठा बताया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि यदि तहरीर आई तो कार्रवाई की जाएगी।