बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की मुआवजा राशि के लिए महिला ने डीएम से लगाई गुहार

एस.खान/औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर निवासी एक महिला ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए अधिगृहीत की गई भूमि का आधा मुआवजा दिलाये जाने की मांग करते हुए पति पर कुसंगत का आरोप लगाया है।

क्षेत्र के ग्राम करमपुर निवासी ऊषा देवी पत्नी जयशंकर ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पति जयशंकर  से भरण पोषण का मुकदमा न्यायालय प्रधान न्यायाधीश के यहां औरैया में लंबित है।

उसके पति के नाम दर्ज पैतृक भूमि मौजा करमपुर व मौजा शेखपुर में है। राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए उक्त भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। पैतृक संपत्ति उसके पति के नाम दर्ज होने के कारण मुआवजा धनराशि उसके पति के खाते में जाएगी। जिसे उसका पति पूर्व से कुसंगत में पड़े होने के कारण बर्बाद कर देगा। जिसके चलते वह भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएगी। न्याय हित में उसके पति को मुआवजे में मिलने वाली धनराशि में से आधी धनराशि उसके खाते में जमा कराई जाए। इसके लिए उसने आदेश पारित करने की डीएम मांग की है।