पुत्र की कनपटी पर तमंचा रखकर महिला से दुष्कर्म

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 माह से कर रहा ब्लैकमेल

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
पुत्र की कनपटी पर तमंचा रखकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर आया। पीड़िता ने आरोप लगाया, आरोपी 6 माह से ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता आ रहा है। उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

थाना नौचंदी क्षेत्र के जय देवी नगर निवासी महिला ने बताया, उसका पति हलवाई का काम करता है। उसके यहां तरूण आहूजा पुत्र गुलशन आहूजा निवासी सेन्ट्रल मार्केट तिरंगा चौक शास्त्रीनगर सेक्टर-2 का आना जाना था। तरूण की लक्ष्य कन्फैक्शनरी की दुकान है। आरोप लगाया, तरूण अपराधिक किस्त का है, जो कई बार जेल जा चुका है, जिसके खिलाफ कई मुकदमें चल रहे हैं। करीब 6 माह पूर्व उसके पति व ससुर शादी में खाना बनाने बाहर गए हुए थे, तभी तरूण उसके घर में घुस आया, उसके हाथ में तमंचा था। उसके पुत्र को गन प्वाइंट पर ले लिया और धमकी देने लगा। अपने पुत्र की जान बचाने की खातिर वह उसके साथ एक होटल में चली गई, जहां तरूण ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। विरोध किया तो आरोपी ने कहा, वह उसके दोनों पुत्रों को मार देगा। उसके बाद तरूण जैसा कहता रहा, वह करती रही।

आरोप लगाया, तरूण उसे कई माह से ब्लैकमेल कर रहा था। गत 29 मई को तरूण ने उसे फोन करके बुलाया। उसे होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। दो दिन पूर्व उसने मजबूर होकर समस्त घटना पने पति को बता दी। साहस करके थाना देहलीगेट व थाना नौचन्दी पर अपनी रिपोर्ट लिखाने गयी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले