उम्र कैद की सजा काट रही महिला राज्यपाल के आदेश से जमा होने पर रिहा, परिजनों को दी सुपुर्दगी


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी एक महिला पति की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही थी।महिला को राज्यपाल के आदेश पर सजा माफ कर रिहा कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी महिला दयावती पत्नी परमानंद सिंह को 2008 में पुत्र अमित की तहरीर पर अपने पति परमानंद सिंह की हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया था। इस मामले में 2011 में महिला दयावती को उम्रकैद की सजा हो गई थी। महिला को बिजनौर जेल से लखनऊ जेल भेज दिया गया था। महिला दयावती के अच्छे आचरण व व्यवहार के कारण पिछले साल 16 नवंबर 2022 को राज्यपाल के आदेश पर महिला की सजा माफ करते हुए रिहाई के आदेश दिए गए। इसके बाद गुरुवार को महिला दयावती को अपने साथ लेकर लखनऊ पुलिस कांस्टेबल गुलफाम, महिला कांस्टेबल भारती सिंह कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला पहुंची ।जहां उन्होंने महिला दयावती को उसके पुत्र अमित कुमार तथा सुगम कुमार सहित अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी में सुपुर्द किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें