श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण व पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुरू हुआ आयोजन
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच l गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा जरवल रोड पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुभारंभ मंगलवार को मंगल कलश शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर सर पर कलश रख कर शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो पर निकाली गई।
जरवल रोड बाजार शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों पीला वस्त्र धारण कर महिला व पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लिया जो काफी मनोहारी दिखी यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से जरवल रोड रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी किसान इंटर कॉलेज चीनी मिल चौराहा तूफानी चौराहा गल्ला मंडी तथा मेन रोड होते हैं कार्यक्रम स्थल पर कलश यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी ओम प्रकाश अवस्थी,ओम प्रकाश गुप्ता,विद्यावती सोनी,ममता सिंह, शांति तिवारी,राजश्री अवस्थी,साधना सिंह,ललिता विश्वकर्मा,राम कृपाल सिंह,रामनिवास वर्मा,कुलदीप सिंह,उषा सोनी आदि के अलावा चंद्र कुमार जैन,कृष्ण कुमार पोरवाल,प्रदीप जायसवाल सहित शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल रहे।जो आकर्षण का केन्द्र रही।