
होली के गीतों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। महेश्वरी धर्मशाला में महेश्वरी महिला सभा द्वारा होली का रंगारंग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती दीपशिखा महेश्वरी और लक्ष्मी तोषनीवाल द्वारा किया गया ।
गणेश वंदना, शिव स्तुति और गायत्री मंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने रंग बरसे और होली के गीतों पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर व एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और परिवार के लिए शुभकामनाएं देकर धूमधाम से मनाया। उन्होंने बताया की होली बिना भेदभाव का त्यौहार है और इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं रहना चाहिए इस अवसर पर महिलाओं ने आपस में कई प्रतियोगिता भी आयोजित की और विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। होली के अवसर पर कृष्ण जी की झांकी सजाकर उनसे भी होली खेली। इसमें मुख्य रूप से श्रीमती उमा लहोटी, पुष्पा, रेखा, दीपा, निधि, स्वाति, लक्ष्मी, गीता, संगीता, शोभा ,विनीता, श्वेता, राजबाला रंधर आदि समाज की महिलाएं मौजूद रहीं।