महिला सशक्तिकरण सप्ताह एनसीआर कालेज में मनाया

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। एनसीआर कॉलेज टूंडला में महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत महिला दिवस व उनके उत्थान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता यादव ने कहा कि महिलाओं को उनके हक और शक्ति का एहसास कराना ही महिला सशक्तिकरण है। अतः वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उनके दायित्व एवं महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य करने की प्रेरणा देना आवश्यक है। कार्यक्रम में श्रीमती भाव्या एडीएसटीई रांची, श्रीमती मीनाक्षी सदस्य महिला कल्याण समिति टूंडला, श्रीमती अंजना कुमारी मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक टूंडला जंक्शन, श्रीमती गरिमा सिंह डिप्टी मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक टूंडला, श्रीमती मोहिनी प्रसाद एचजीए एलआईसी टूंडला, सुश्री नेहा राज कांस्टेबल आरपीएफ टूंडला तथा श्रीमती सुमन त्यागी ग्रहणी ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके समग्र विकास करने के लिए विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रीमती मनीषा खरे ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्षों को मित्र बना कर चलते रहें। अपने आप को डिजिटली स्मार्ट बनाकर स्वयं के साथ-साथ समाज का विकास करने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भाव्या एडीएसटीई रांची ने बच्चों को अपने इतिहास से सीख ले कर अपने आप को श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया। इस दौरान कालेज स्टाॅफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें