जन कल्याणकारी योजनाओं की बावत महिलाओं को किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/रामपुर। कोतवाली पुलिस चाबाद की महिला पुलिस कर्मियों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला हेल्पलाइन नंबर के बाबत महिलाओं को किया जागरूक।रविवार को कोतवाल शाहबाद करन पाल सिंह ने 27 जून तक चलने वाले सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत महिला पुलिस कर्मियों की 3 ,3 की टीम बनाकर अलग-अलग गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर महिलाओं के साथ बैठक कर उनको जागरूक करने के लिए कहा। ग्राम गुलड़िया कला, हिम्मतपुर व पशुपुरा में महिला कांस्टेबल सृष्टि चौधरी और ज्योति एवं ग्राम दिव्यापुर ,गदमर पट्टी, रवानीपट्टी में महिला कांस्टेबल सुधा देवी और अबरीशा खातून व ग्राम मोतीपुरा शेखुपुरा ईशा खेड़ा में महिला कांस्टेबल रोली यादव व योगेन्द्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन, योजना, विधवा पेंशन, योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभियुदे योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि से महिलाओं को अवगत कराया साथ ही मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत मिलेने वाले लाभों के बारे में भी महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तार से चर्चा कर उनकी महत्ता के बारे में बताया गया। कोतवाली में स्थित महिला डेस्क एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1098 ,112, 102, 108, 181 के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तार से बताया गया साथी आवश्यकता पढ़ने पर इन नंबरों का इस्तेमाल कैसे करना है इस पर भी विस्तार से चर्चा कर बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले