
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्षा सुषमा सिंह ने सर्किट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक की। महिला जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें तथा महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। महिला जनसुनवाई के दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उनको स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार भी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती सिंह ने कहा, महिलाएं समस्याओं से घबराएं नहीं उनका मुकाबला निड़रता के साथ करें, आयोग हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्जू काम्बोज, एसीएमए जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा सहित पुलिस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।