स्वच्छता के क्षेत्र मे कार्य करने वाली महिलाएं हुईं सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। नवरात्रि के दौरान शासन के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी की देख रेख मे जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत की स्वच्छता के क्षेत्र मे कार्य करने वाली महिलाओं को निम्न श्रेणी स्वयं सहायता समूह , वेस्ट टू वेल्थ, अपशिष्ट प्रबंधन मे उद्यमी, मास्टर ट्रेनर, नवाचार, सामुदायिक खाद्य, निकाय की स्थित में परिवर्तन, सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र मे जनपद की समाज सेवी महिलाओ को स्वच्छ भारत मिशन द्वारा नगर पालिका परिषद हॉल में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के संयोजक के रूप में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन के डीसी हिमांशू यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि चयनित महिलाओ में से द्वितीय चरण मे 2 महिलाओं को मंडल स्तर पर तथा तृतीय चरण मे एक महिला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाना तय है। रजनी, आशा रानी, कु. सरिता शाक्य, लाली देवी, नन्नी देवी, संतोषी देवी, कु. रीना शाक्य, सीमा देवी, सुधा कुमारी, सीमा राजपूत, प्रतिभा राजपूत, मीरा पुरवार, माण्डवी मिश्रा, गायत्री देवी, मन्जू , मीना गोयल, गुजंन वर्मा, सीता भदौरिया, आंकिता, कु. प्रियंका राजपूत, कु. नदिंता तिवारी, कु. गीतिका तिवारी, नीरजा वर्मा, डॉक्टर प्रीति पाण्डे, कु. श्रुति पटेल, रीना देवी, शैल कुमारी, सुनीता सिंह, ज्योति को स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर नगरीय स्वच्छ भारत मिशन एवं सुनील कुमार डीपाएम नगरीय स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे। सम्मान समारोह को सफल बनाने में स्वच्छ भारत मिशन के कम्पयूटर आपरेटर अनुपम कुमार विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें