Women’s WC : INDW को 6 विकेट से करारी हार…तो ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग ने खेली 97 रन की पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 50 ओवर वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर तीन गेंद रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली. ये ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों में से पांचवीं जीत है, जबकि भारत की पांच में से तीसरी हार. ऑस्ट्रेलिया इसके साथ सेमीफाइनल में पहुंची।

भारतीय टीम को यस्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों के बाद से हरमनप्रीत कौर के साथ पूजा वस्त्राकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जल्द ही दो सफलताएं भी हासिल कीं।

नंबर तीन पर उतरीं यस्तिका भाटिया

28 रन के स्कोर पर दोनों भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (10 रन) और शेफाली वर्मा (12 रन) पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद नंबर तीन पर उतरीं यस्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर 130 रन की शानदार साझेदारी की. भाटिया ने 83 गेंद में 59 और मिताली ने 96 गेंद में 68 रन बनाए. पहले 4 में से तीन विकेट डार्सी ब्राउन ने और एक विकेट अलाना किंग ने चटकाया।

47 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहीं

भारतीय पारी फिर लुढ़की और 213 के स्कोर पर भारत ने छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने नंबर 7 पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर पारी को संभाला और 47 गेंद में 64 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट की तीसरे फिफ्टी जड़ी. वह 47 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहीं. पूजा ने 28 गेंद में दो छक्कों और एक चौके के साथ 34 रन बनाए. पूजा ने टूर्नामेंट का सबसे लम्बा छक्का भी जड़ा. उन्होंने मेगन शूट की गेंद पर 81 मीटर का छक्का जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने तीन, अलाना किंग ने दो और जेस जोनासन को एक सफलता मिली।

भारतीय टीम का ये पांचवां मैच था

बता दें कि ये भारतीय टीम का पांचवां मैच था. इसमें से तीन मुकाबलों में भारत की हार हुई है और दो में जीत. भारतीय टीम को अगला यानी छठा मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश से और सातवां और आखिरी मुकाबला 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को दोनों मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम को अच्छे नेट रनरेट का फायदा मिल सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें