काम की खबर : हाइवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल टैक्स में हुई इतने प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

आज से हाइवे पर लगने वाला टोल टैक्स आपकी जेब पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ डालने वाला है।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने निर्णय लिया है कि टोल टैक्स में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे अब आपको 10 से 65 रुपये तक अतिरिक्त टैक्स चुकाने होंगे।बता दें कि हर वित्तीय वर्ष में NHAI टोल टैक्स में संशोधन करता है, जिसके परिणाम के तौर पर 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा हो गया है।

छोटे वाहनों के लिए कितना लगेगा टैक्स?

टैक्स बढ़ोतरी के रूप में छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये, जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।दिल्ली के सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोद के लिए अब 100 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। वहीं, अगर सराय काले खां से भोजपुर उतरेंगे तो 130 रुपये टोल टैक्स के रूप में देना होगा।आखिरी टोल प्लाजा काशी, जिसकी दूरी 58.23 किलोमीटर है, के लिए टैक्स 155 रुपये कर दिया गया है।

बड़े वाहनों को चुकाने होंगे इतने टोल टैक्स

बढ़ोतरी के रूप में बस और ट्रक के लिए रसूलपुर तक के लिए नया टोल टैक्स 345 रुपये, भोजपुर तक के लिए 435 रुपये और काशी तक के लिए 520 रुपये है। इस तरह गाड़ियों के साइज के हिसाब से टोल टैक्स भी अलग है।

ये होंगे बाकी हाइवे के टोल टैक्स

बाकी हाइवे की बात करें तो इंदिरापुरम से, NHAI हल्के मोटर वाहनों के लिए काशी तक 105 रुपये, भोजपुर तक 80 रुपये और रसूलपुर सिकरोद तक 55 रुपये का टोल लेगा।वहीं, डूंडहेरा से अगर आप सिकरोद जाएंगे तो अब आपको 30 रुपये, भोजपुर तक 60 रुपये और काशी तक के लिए 85 रुपये देने होंगे।दूसरी तरफ हरदोई हाईवे पर अभी टोल लागू नहीं है। वहीं सीतापुर हाईवे पर टोल दरों में अक्टूबर से बदलाव होगा।

टोल प्लाजा के लिए लाए गए हैं नए नियम

राष्ट्रीय राजमार्गों पर कम दूरी पर बार-बार लगने वाले टोल टैक्स देने की परेशनी को कम करने के लिए सरकार नए नियम भी लेकर आई है।इसके तहत अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक ही टोल प्लाजा रखने का ऐलान किया है और अगर इससे कम दूरी पर कोई टोल प्लाजा संचालित है तो उसे अगले तीन महीनों के अंदर हर हाल में बंद कर दिया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी हो रहा तेजी से काम

हाल ही में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आने वाले समय में दिल्ली से मुंबई तक का सफर महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।इसके लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम तेज गति से चल रहा है।इसी तरह मुंबई से श्रीनगर तक की यात्रा भी महज 20 घंटे में पूरी हो सकेगी। इसके लिए दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है और उसे जम्मू-श्रीनगर हाईवे से जोड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें