नगर पंचायत में नए तरीके से कार्य किया जाए : चेयरमैन विवेक

नगर पंचायत की प्रथम बोर्ड की बैठक सम्पन्न

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। नगर पंचायत बकेवर के सभागार में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रथम बोर्ड की बैठक चेयरमैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी वार्डों के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन विवेक यादव ने कहा कि नगर पंचायत में नई तरीके से कार्य किया जाए जिससे जनता में अच्छा संदेश पहुंचे इसीलिए जनता ने मुझे अध्यक्ष पद पर चुन कर भेजा है इसलिए आप सभी कर्मचारियों को मेहनत लगन ईमानदारी से जनता की सेवा करना चाहिए जिससे आम जनता के बीच खरे उतरे आपके सहयोग के बिना असंभव है आप हमारे सहयोगी है साफ सुथरा रखने में सहयोग की भावना से कार्य करें क्योंकि सफाई से स्वस्थ अच्छा रहने से मन भी अच्छा रहता है बीमारी नहीं होंगी आप सभी लोग पॉलिथीन का बहिष्कार करें तथा घर से सामान लेने के लिए झोला लेकर बाजार जाएं कागज के थैले का प्रयोग करें इसके लिए जागरूकता रैली नगर में निकाली जाएगी अपने काम के प्रति जिम्मेदार रहें पैसा का सही प्रयोग करें नशाखोरी बंद करें जिससे परिवार का जीवन स्तर ऊंचा होगा तथा बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ज्यादातर आज लोग मसाले की पुड़िया खा रहे हैं जिससे वह कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं आप सभी को उसका त्याग करना होगा तथा बाजार में खाने वाली वस्तुएं कम खाएं घर पर ही नाश्ता बनाएं जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमारियों से दूर रहेंगे इसके साथ-साथ जुआ सट्टा की लत छोड़ें जिससे पैसा की बचत होगी तथा परिवार खुशहाल रहेगा।
अंत में श्री यादव ने कहा कि आप सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है वह जनता की समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग करने के साथ-साथ नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें जनता कोई परेशानी ना हो और नगर पंचायत में एक नया बदलाव नजर आए नगर पंचायत की जनता नया महसूस करें कि वास्तव में नए अध्यक्ष के बनने पर कुछ परिवर्तन देखने लगा लगा है बैठक के दौरान विभिन्न मोहल्लों के सभासद निर्मलादेवी विकास रमन तारावती अमर सिंह महेंद्र प्रताप सिंह उर्मिला देवी नजमुल खान कांति दीपक कुमार पुष्पेंद्र कुमार मोहम्मद कामिल तथा सभी कर्मचारी मौजूद थे काफी देर तक बैठक चली जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले