“क्लोज़ द केयर गैप” थींम पर मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

बहराइच l महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस अवसर पर जिला गैर संचारी रोग क्लीनिक में गोष्ठी भी आयोजित हुई। “क्लोज़ द केयर गैप” थीम पर आयोजित गोष्ठी में कैंसर से होने वाले दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ओपी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन डॉ० पारितोष तिवारी ने किया। डॉ० तिवारी ने बताया कि हमारा शरीर कई प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर बना है। जब ये कोशिकाएं बढ़ती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं। इससे शरीर के उस हिस्से में दिक्कत होने लगती है। इन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गांठ या ट्यूमर बन जाता है जो बढ़ता रहता है। इस अवस्था को ही कैंसर कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। गैर संचारी रोग के नोडल और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजीत चन्द्रा ने बताया कि कैंसर होने के कई कारण होते हैं। हालांकि इनमें सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, इंफेक्शन आदि होते हैं। 
डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय से एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डा० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन सन्तोष सिंह, स्टाफ नर्स बृज प्रकाश व प्रवीन कुमार, डीईओ मो०हारून, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश यादव, विक्रम, नीरज आदि मौजूद रहे।
सीएचसी पयागपुर में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस l इसी क्रम में सीएचसी पयागपुर में चिकित्साधिकारी डा मृत्युंजय पाठक की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। डा० पाठक ने बताया कैसंर उन असामान्य कोशिकाओं के कारण होता है जो तेजी से बढ़ती है । उन्होने बताया भारतवर्ष में करीब 10 लाख कैंसर के नये मरीज हर साल मिलते है। करीबन 6 से 7 लाख लोग कैंसर रोग से मर जाते हैं। कैंसर का सबसे प्रमुख कारण सिगरेट, तंबाकू का सेवन  है। 100 में से 40 कैंसर के रोगी सिगरेट व तंबाकू का सेवन करने वाले पाये गये है। उन्होंने बताया ताजे फल, सब्जियां और अधिक रेशे वाले आहार का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए। इस दौरान सभी को कैंसर के विरुद्ध जागरूकता का संकल्प भी दिलाया गया। बीपीएम सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया कि आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अरोग्य केंद्र पर भी जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया इस दौरान प्रेम चन्द्र तिवारी राजेन्द्र यादव केके शुक्ल पद्मा त्रिपाठी प्रियंका चौधरी एके पाण्डेय सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट