
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के कृष्ण तालाब स्थित घाट पर सोमवार की सुबह छठ पर्व व्रत रखने वाली महिलाओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना की पूजा अर्चना में परिजन भी शामिल हुए लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के चौथे दिन सोमवार को व्रती महिलाएं कृष्ण तालाब पर अपने परिवार के साथ पूजा सामग्री लेकर पहुंची यहां पर परिवार समेत पूजन सामग्री लेकर पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने पूजन आरंभ किया । जिसमें गन्ना वस्त्र नारियल कद्दू पपीता केला आदि के साथ छठ माता व भक्त सूर्य देव का पूजन किया उपवास रखने वाली महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध दिया इस दौरान महिलाओं ने छठ मैया के गीत गाए और पूजा अर्चना की उगते सूरज की आरती के साथ इन लोगों ने एक दूसरे को प्रसाद वितरित किया। व्रत रखने वाली महिलाओं ने सुबह को घाट से लौटकर घरों में कोसी बनने की रस्म पूरी की । छठ पर्व पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों वह प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही नगर पालिका की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई वही समाज सेवी संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया ।