लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी , महाराष्ट्र के सीएम से सुरक्षा की गुहार

भास्कर समाचार सेवा
मुम्बई/राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की कहानी को अमित गुप्ता अपनी लिखी हुई बता रहे हैं । इसलिए इस फिल्म से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ अमित गुप्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी| अमित गुप्ता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उन्हें अनजान लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है| उन्होंने पत्र में अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था, कि वो कानून के हिसाब से काम रहे हैं। जिस पर फोन पर किसीने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। इस तरह से बढ़ती गुंडागर्दी से साफ जाहिर होता है कि वो दशहत फैला रहे हैं। अमित गुप्ता को खुलेआम धमकी देने वाला ये कौन है
अमित गुप्ता ने जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत एक पत्र लिखकर शासन तथा प्रशासन से मदद मांगी है
अमित गुप्ता के कानूनी कार्रवाई शुरू करते ही उनको धमकियों के फोन आने लगे। उनका कहना है कि हो सकता है ये धमकियां उनको इसलिए दी जा रही हैं ताकी अमित गुप्ता कोर्ट ना जाए और अपना केस वापस ले लें। या फिर इसके पीछे कोई और मकसद है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक