
संजय शर्मा
गौतमबुद्ध नगर। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जेवर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के तालाबों और पोखरों का जीर्णोद्धार कर उनका सौंदर्यकरण करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जेवर तहसील के कुछ 91 गांव के तालाबों और पोखरों को चिन्हित किया गया है लेकिन सबसे पहले 25 गांव के लिए निविदाएं जारी की गई है। जिसमें अहमदपुर चौरोली, खाजपुर, साबौता, आकलपुर म्याना, कलूपुरा, भीखनपुर,ठ भुन्ना, जोचाना, फरैदा, दयौरार, मुझेडा, धनौरी , भ्यौरा, बनवारीवास, मकसूदपुर, मुरादगढी, अनवरगढ, भाईपुर, सुल्तानपुर, धनपुरा, चक वीरमपुर, रामपुर खादर और शिरौली शामिल हैं। इन गांवों के तालाबों व पोखरों के सौंदर्य के लिए प्राधिकरण ने डबलैपरस भी तलाशने शुरू कर दिए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह का कहना है कि शीघ्र ही यह काम प्रारंभ कर दिया जायेगा। अधिकतर गांव में एक तालाब है जबकि दो चार गांवों में ही जिनमें एक से अधिक तालाब अथवा पोखर मौजूद हैं सभी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।