यमुना का बढ़ा जलस्तर नहीं ले रहा घटने का नाम

राधाबल्लभ मंदिर की गलियों में भी पहुंचा यमुना का पानी

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । यमुना के बढ़ता जलस्तर अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहरी इलाकों एवं राधाबल्लभ मंदिर की गलियों में पानी घुसने से हाहाकार मच गया है। बड़े हुए जल स्तर से लोग पलायन को मजबूर है इसके साथ ही खादर की कालोनियों में एवं घरों की छतों पर लोग रहने को मजबूर है वही बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थान की तलाश में जुटे हैं प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में भी भारी तादात में लोग शरण ले रहे हैं। बाढ़ का पानी अब राधा वल्लभ मंदिर की गलियों में एवं बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के आसपास भर गया है जिससे लोगों में बेचैनी उत्पन्न हो गई है उधर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए हैं एवं कुछ कालोनियों में रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए है पहाड़ी इलाकों एवं दिल्ली के ओखला बैराज और ताजेवाला से डिस्चार्ज हुए क्यूसेक पानी के बाद जनपद में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सोमवार को भी जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी नजर आई जिससे वृंदावन के जुगलघाट, चारघाट, केशीघाट समेत अन्य प्रमुख घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा खादर में बसी दर्जन भर से अधिक कालोनियों में पानी घुसने से हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा संचालित नलकूप बंद होने से पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। बाबजूद इसके अभी भी बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। ज्यादा गहरे पानी वाले इलाके में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम लगाई गई है। कई इलाकों में तो प्रभावित लोग गहरे पानी में जान जोखिम में डालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। यमुना का पानी बांके बिहारी क्षेत्र के आसपास पहुंचने से हलचल मची हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक