
भास्कर समाचार सेवा
नोएडा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत डूंगरपुर रीलका गांव के किसानों को शुक्रवार को सात फीसदी वाले भूखंडों का सफलतापूर्वक आवंटन कर दिया गया। अपने हिस्से में आए इन प्लाटों को पाकर किसान खुश दिखाई दिखाई दिए। उल्लेखनीय है तो यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आबादी भूमि आवंटन विनियमावली के अनुसार ग्राम डूंगरपुर रीलका के 172.6197 हे0 अधिग्रहीत भूमि व बैनामा से (94323 हे0) कय भूमि के सापेक्ष 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा शुक्रवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूण वीर सिंह की सीधी देखरेख में पूर्ण कराया गया। जनसामान्य की सुविधा के लिए ड्रा की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रकाशित करायी गई। इस ड्रा में कुल 132 भूखण्डों के सापेक्ष 106 पात्र कृषकों का सफल व निषपक्ष ड्रा सम्पन्न कराया गया। ड्रा में संबंधित ग्राम के भूस्वामियों / कृषक/ कृषक जनप्रतिनिधियों द्वारा बडी संख्या में प्रतिभाग किया गया तथा ड्रा की सम्पूर्ण प्रकिया पर संतोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य में इसी प्रकार का सफल ड्रा कराने की आशा व्यक्त की गई । उक्त ड्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूण वीर सिंह द्वारा गठित समिति विशेष कार्याधिकारी, शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कराया गया जिसमें डिप्टी कलेक्टर, महाप्रबंधक (सम्पत्ति), महाप्रबंधक (वित्त), महाप्रबंधक (परियोजना), प्रबंधक (नियोजन), संबंधित तहसीलदार सदस्य हैं। ड्रा में बडी संख्या में कृषकों के उपस्थित होने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सभी का कृषक, कृषक जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद प्रकट किया गया तथा साथ ही ड्रा में उपस्थित भू-स्वामियो द्वारा भी इस सफल ड्रा के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय का अभार प्रकट किया गया। मौके पर ही किसानों के प्रश्नों का सीईओ ने उत्तर दिए और उन्हें हर प्रकार के सहयोग का पूर्ण आश्वाशन दिया।