
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग पखवाड़े का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को योग कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा नीरज कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी राकेश कुमार आदेशानुसार एवम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ नीरज कुमार के दिशा निर्देशन में 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग पखवाड़े के अंतर्गत योग प्रशिक्षक नीतू चौधरी, गीतक सिंधु एवम कानन त्यागी और भारती शर्मा जिला हापुड़ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रोटोकॉल योगाभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक नीतू चौधरी ने बताया कि 21 जून को 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। उसी के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया है। योगाभ्यास सुबह 6 बजे 8 बजे तक कराया जायेगा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी व नगरवासी भाग ले सकते हैं।