
योग दिवस पर नगर में लगे अनेंक स्थानों पर शिविर
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए गए। इसमें स्कूल, कॉलेज, संगठन और प्रशासन के अलावा महिलाओं, बुर्जुग और बच्ची ने योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। लोगों ने एक दूसरे को प्रेरित कर कहा कि निरोग रहना है तो रोज योग करो, इससे मन खुश रहेगा और शरीर भी स्वस्थ होगा।नगर में कई स्थानों पर लगे शिविरों में सुबह 5 बजे से ही बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांधी पार्क में के योग शिविर में भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी डा. अमर सिंह पौनिया ने योग कराया। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, एसडीएम श्वेता सिंह, तहसीलदार मनोज वाष्र्णेय थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।
तहसील अध्यक्ष अशोक बठैनिया, अंकित मालविवा, महेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुनील पांडेय, करन एडवोकेट, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एडवोकेट,पंकज भार्गव, कहैंया लाल गोयल, निर्भय पांडेय आदि ने व्यवस्थाओं में जुटे रहे। विद्या देवी जिंदल स्कूल में शारीरिक शिक्षक दिनेश अग्रवाल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य पूजा कुमार, एमडी जैन पब्लिक स्कूल आचार्य अशोक जैन, प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, नगेंद्र पालीवाल ने आदि स्थानों पर योग कराया।