जन-जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए दर्शन

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। देश के सबसे बड़े सुबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पहुंचकर जन-जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की l
इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न प्रदेशों से आए दर्शनार्थियों से भेंट कर उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने श्रीकेशवदेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गर्भ-गृह स्थित योगमाया व जन्मस्थान के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भागवत-भवन के श्रीराधा कृष्ण मंदिर में भगवान को भोग आदि अर्पण कर आरती उतारी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव कपिल शर्मा व प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य व हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विगत 10 सितंबर 2021 को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना में वार्ड संख्या 19, 40 व 48 के वंचित रह गए महत्वपूर्ण तीर्थों को भी सम्मिलित किए जाने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पर शीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान के सचिव कपिल शर्मा व प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, महापौर डा. मुकेश आर्याबन्धु, मुकेश खण्डेलवाल ऐडवोकेट आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें