योगी सरकार ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ व्यवस्था की लागू, इस तरह 3 पालियों में आएंगे कर्मचारी

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रही है। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रदेश के सभी कार्यालयों को तीन पाली में चलाने का निर्णय लिया। साथ ही यह भी कहा गया कि रोस्टर के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारी अपने घर से सरकारी कामकाज निपटाएंगे। यह व्यवस्था चार अप्रैल तक जारी रहेगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज देर रात इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 04 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।

मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों को सुझाव दिया है कि वे अपने यहां कार्यरत समूह ख, ग तथा घ के कर्मचारियों का साप्ताहिक रोस्टर बना लें। ऐसे कर्मी अलटरनेट सप्ताह में कार्यालय आयें, परन्तु इससे शासकीय कार्य में विशेष रूप से बजट के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो। प्रथम सप्ताह में कार्यालय आने वाले कर्मियों का चिन्हीकरण करते समय घर से दूरी एवं कार्यालय आने में उपयोग किये जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाय।

कार्यालय आने वाले कार्मिकों के लिए समय का आवंटन तीन पालियों में किये जाने को निर्देशित किया गया है। प्रथम पाली सुबह 09 बजे से सायं पांच बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 10 बजे से सायं छह बजे तक तथा तृतीय पाली पूर्वाह्न 11 बजे से सायं सात बजे तक रहेगी।

मुख्य सचिव ने कहा है कि रोस्टर के अनुसार घर से कार्य संपादित कर रहे कार्मिक इस अवधि में अपने मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे। उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकेगा।

यह व्यवस्था प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा स्थानीय निकायों और निगमों आदि के लिए भी की गई है। मुख्य सचिव ने इस आदेश को उन कर्मचारियों के लिए लागू नहीं किया है, जो लोग आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं तथा जो कोविड-19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक