लखनऊ । कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश भी जारी कर दिया।
प्रमुख सचिव श्रीमती शुक्ला ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से घोषित लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने की दृष्टिगत शासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्णय के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित विद्यालयों की वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के समस्त छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासनादेश में इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए इस समय पूरे देश में लाॅकडाउन है। ऐसी स्थिति प्रदेश के सभी स्कूल और काॅलेज पिछले माह से ही बंद चल रहे हैं। अधिकतर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं। ऐसे में वर्तमान सत्र की कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत देने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। प्रमुख सचिव का कहना है कि शासन ने सम्यक विचार के बाद इन कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत देने का निर्णय लिया है।