कोरोना को मात देगा योगी सरकार का ‘पूल टेस्टिंग’ फार्मूला, जानिए इसके बारे में सब कुछ…

पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी
– ‘पूल टेस्टिंग’ के इस फार्मूले से एक साथ कई नमूनों की जांच हो सकेगी

लखनऊ । कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में जीत के लिए अब योगी सरकार ने नया फार्मूला बनाया है। ‘पूल टेस्टिंग’ के इस फार्मूले से एक साथ कई नमूनों की जांच हो सकेगी, जिससे कोरोना की रिपोर्ट कम समय में आ सकेगी और बेहतर इलाज प्रबन्धन में तेजी आएगी। खास बात है कि उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

कई सैम्पल्स को एक साथ किया जायेगा टेस्ट
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से उत्तर प्रदेश को पूल टेस्टिंग की भी अनुमति मिल गई है,अब हम प्रदेश में पूल टेस्टिंग भी करने जा रहे हैं। इसमें कई सैम्पल्स को एक साथ टेस्ट किया जाता है। इसके अंतर्गत अगर 10 सैम्पल्स को चेक करने पर टेस्ट निगेटिव आते हैं तो माना जाता है कि सभी सैम्पल्स संक्रमण मुक्त हैं और अगर इसमें संक्रमण निकलता है तो इन सैम्पल्स की जांच अलग-अलग करनी पड़ती है। इससे स्क्रीनिंग का काम तेज हो जाता है। इसका प्रोटोकाॅल तय हो रहा है। मंगलवार से इस पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। यूपी पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

क्लस्टर कन्टेनमेंट पर सख्ती से हो रहा काम
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में क्लस्टर कन्टेनमेंट की एक्सरसाइज चल रही है, इसके अंतर्गत हाॅटस्पाॅट डिफाइन करके जहां कोई पॉजिटिव है या जो भी पाॅजिटिव के काॅन्टैक्ट्स में हैं या जिनमें ऐसे कोई लक्षण हैं उनको फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है।

पीलीभीत पूरी तरह से हुआ कोरोना संक्रमण मुक्त
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि पीलीभीत जनपद से दो केस सामने आए थे जिसके बाद कोई नया केस नहीं आया। आज पीलीभीत का दूसरा मरीज भी विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो गया है। प्रथम महिला मरीज पहले ही विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो चुकी हैं। अब पीलीभीत जिले में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है। इस समय पीलीभीत पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है। इसके लिए वहां की मेडिकल टीम और प्रशासनिक टीम को मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी है।

एक दिन में 1,980 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने कहा कि सैम्पल टेस्टिंग की संख्या प्रदेश में पहले से काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 2,000 के करीब सैम्पल्स विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं, कल प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,980 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है। आज से हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-5145 के जरिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा आरम्भ कर दी गई है। कई लोगों ने काॅल करके डाॅक्टर्स से कंसल्टेशन भी किया है।

मेडिकल टीम की ट्रेनिंग
इसके साथ ही आकस्मिक सेवाएं जारी रहें इसलिए सरकारी व निजी क्षेत्रों के लिए पहले से शासनादेश जारी किया गया है। आज से जो जिले मुख्य रूप से कोरोना से प्रभावित हैं वहां की समस्त मेडिकल टीम के सदस्यों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। ताकि लोगों को बिना किसी समस्या के और मेडिकल टीम के बिना संक्रमित हुए बेहतर इलाज हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन