भाई की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

प्रवेश पत्र में चेहरे का नहीं हुआ मिलान, डीआईओएस ने आरोपी को पुलिस को सौंपा

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद-: फिरोजाबाद के खैरगढ़ बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी अपने भाई की जगह हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा दे रहा था। निरीक्षण के दौरान चेकिंग दल ने उसे पकड़ा है और पुलिस के हवाले कर दिया।
महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज पोपगढ में प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना अपने सचल दल के साथ विद्यालय में चेकिंग करने के लिए पहुंची थी। जहां परीक्षा दे रहे एक छात्र पर उन्हें कुछ शक हुआ। जब उन्होंने छात्र का प्रवेश पत्र उसके चेहरे से मिलाया तो प्रवेश पत्र प्रांशु यादव का था और परीक्षा देने वाले युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जैस यादव बताया। डीआईओएस ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे जैस यादव को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द करवा दिया।
डीआईओएस ने बताया कि महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज पोपगढ़ थाना खैरगढ़ से हाई स्कूल परीक्षा में विज्ञान के पेपर में छात्र प्रांशु यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी कल्लूपुरा थाना खैरगढ़ के स्थान पर परीक्षा देते हुए जैस यादव पुत्र ऐवरन सिंह निवासी ग्राम कल्लूपुरा थाना खैरगढ़ को पकड़ा गया है। आरोपी अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य संदीप कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें