
विद्युत मीटर उतारकर ले आए थे जेई, रुपये मांगने का आरोप
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लिसाड़ीगेट बिजलीघर के जेई और युवक के बीच कहासुनी हो गई। विद्युतकर्मियों ने युवक को बंधक बना लिया। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को जाकर हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी शाहबाज ने बताया, काफी समय से उनका बिजली का मीटर खराब पड़ा हुआ है, जिसको लेकर कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई, लेकिन मीटर नहीं बदला गया। आरोप है, सोमवार सुबह लिसाड़ीगेट बिजली घर पर तैनात जेई उसके घर पहुंचें और बिजली का मीटर अपने साथ उखाड़कर ले गए। शाहबाज का आरोप है, जेई ने उसको बिजली घर बुलाया और उससे पैसों की डिमांड की। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई। जेई ने शाहबाज के भाई के साथ अभद्रता की और टेबल पर रखी फाइलों को जमीन पर फेंक दिया। अपने ऑफिस का गेट बंद करते हुए उसके भाई को बंधक बना लिया।
जेई का आरोप, ऑफिस में आकर अभद्रता की
लिसाड़ीगेट बिजलीघर के जेई का आरोप है, उनके ऑफिस में आकर अभद्रता की गई। घंटों चली गहमागहमी के बाद पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया।