आपका मतदान लोकतंत्र की जान: स्वामीनाथ

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l
भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर व्यक्ति को चुनाव करने के लिए मतदान का अधिकार होता है जिनकी आयु 18 वर्ष के ऊपर है उस व्यक्ति को चुनाव करने के लिए मतदान का अधिकार होता है l कैसरगंज खंड शिक्षा अधिकारी स्वामीनाथ ने लोगों से अपील किया कि पांचवें चरण में बहराइच जनपद में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य करें मतदान एक महापर्व है सभी मतदाता 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करें मतदान के दिन छुट्टी का दिन ना समझ कर अपना फर्ज समझ कर मतदान करें मतदान करने से लोकतंत्र को सहारा मिलता है क्योंकि मतदान देश के लोकतंत्र के लिए एक स्तंभ के रूप में कार्य करता है मतदान किसी भी देश के विकास का सहारा होता है जिस पर देश का विकास निर्भर रहता है क्योंकि मतदान एक लोकतांत्रिक देश के सामान्य जनता का अधिकार होता है जिसके माध्यम से जनता अपने देश के विकास के लिए एक अच्छे और शिक्षित व्यक्ति का राजनीतिक नेता के रूप में चुनाव करते हैं जिससे अपना देश तेजी से विकास की राह पर चलने लगता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें